कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।
राजधानी चंडीगढ़ से सटे पंजाब के मोहाली स्थित एक फैक्टरी में बुधवार की सुबह हुए सिलेंडर ब्लास्ट में दो कर्मचारियों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए। धमाका इतना तेज था कि फैक्टरी की छत उड़ गई और आसपास के घरों की दीवारें हिल गईं। हादसे का कारण बने सिलेंडर के टुकड़े करीब एक किलोमीटर दूर स्थित गांव कंबाला में गिरे मिले हैं। धमाके के कारण मारे गए कारीगरों के शरीर के टुकड़े भी बिखर गए। मोहाली स्थित यह फैक्टरी हाईटेक इंडस्ट्री के नाम से चल रही है। ट्राइसिटी के सारे सरकारी और निजी अस्पतालों को यहीं से ऑक्सीजन सिलेंडर भेजे जाते हैं। यह कंपनी करीब 30 साल से यहां चल रही है। पुलिस, फायर ब्रिगेड तथा एफएसएल की टीमों ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। यह धमाका फैक्टरी के आक्सीजन प्लांट में उस समय हुआ, जब यहां सिलेंडर लोड किए जा रहे थे। इस दौरान करीब 5 लोग चपेट में आए, जिसमें से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। धमाके के कारणों का पूरी तरह से खुलासा नहीं हो पाया है। डीएसपी हरिसमरन बल अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल की घेराबंदी की। मोहाली के एसएसपी हरमनदीप सिंह हंस ने भी घटनास्थल का दौरा किया है। हादसे के बाद प्रशासन ने सभी सिलेंडर मौके से हटा दिए हैं। एफएसएल की टीमों ने घटनास्थल से नमूने लेकर जांच शुरू कर दी है।