कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।
लोकसभा में मंगलवार को ऑपरेशन सिंदूर पर विशेष चर्चा के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शामिल तीनों आतंकियों को भारतीय सेना ने मार गिराया है। अमित शाह ने बताया कि कल हुए ऑपरेशन में आतंकवादी सुलेमान, अफगान और जिबरान मारे गए। गृह मंत्री ने कहा, इन आतंकियों को रसद पहुंचाने वाले लोगों को पहले ही हमारी एजेंसियों ने हिरासत में ले लिया था। जब इन आतंकियों के शव श्रीनगर लाए गए, तो उन्हीं हिरासत में रखे गए लोगों ने इनकी पहचान की। उन्होंने आगे कहा कि आतंकियों ने पहलगाम में निर्दोष नागरिकों से उनका धर्म पूछकर नृशंस हत्या की थी, जिसकी वह घोर निंदा करते हैं। शाह ने मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा, भारत की सुरक्षा के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है और आतंक के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है। लोकसभा में यह विशेष चर्चा आज शाम तक चलेगी, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम 7 बजे समापन भाषण देंगे। उम्मीद की जा रही है कि पीएम मोदी भी ऑपरेशन सिंदूर से जुड़े कई पहलुओं पर विस्तार से बात करेंगे।