Search News

पांच महीने की गर्भवती महिला का फांसी के फंदे से झूलता मिला शव

कानपुर
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: August 11, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क । 

चकेरी थाना क्षेत्र के लालबंगला परदेवनपुरवा खत्री धर्मशाला के पास एक विवाहिता का शव फंदे से लटका मिला। मृतका पांच महीने की गर्भवती भी थी। आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की पड़ताल में जुट गयी है। चकेरी के अहिरवां इलाके में रहने वाले रामकरण वर्मा ने बताया कि उनकी बेटी आकांक्षा वर्मा (26) की शादी 17 नवंबर 2024 को लालबंगला परदेवनपुरवा में रहने वाले रोहित से हुई थी। दामाद एक शराब ठेके में सेल्समैन था। आरोप के मुताबिक शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष दहेज की मांग को लेकर आकांक्षा को प्रताड़ित करता था। रोहित शराब पीने का भी आदी है और नशे में बेटी के साथ मारपीट करता था। रोज-रोज की प्रताड़ना से तंग आकर बेटी मायके में ही रह रही थी लेकिन तीन दिन पहले सास-ससुर उसे अपनी गारंटी पर ससुराल वापस ले गए थे। परिवार का आरोप है कि वहीं उसकी हत्या कर शव को फंदे से लटका दिया गया। पुलिस ने पति रोहित समेत ससुराल पक्ष के लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। चकेरी थाना प्रभारी संतोष कुमार शुक्ला ने सोमवार को बताया कि मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर अग्रिम विधिक कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
 

Breaking News:

Recent News: