कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।
गोण्डा के पुलिस महानिरीक्षक अमित पाठक द्वारा पुलिस लाइन गोण्डा में प्रशिक्षणाधीन रिक्रूट आरक्षियों को कर्तव्य,अनुशासन व पुलिसिंग के मूल सिद्धांतों का पाठ पढ़ाया गया।प्रशिक्षण से सम्बंधित अभिलेखों का अवलोकन किया गया प्रशिक्षण कार्यक्रम को सुचारू रूप से संचालि त करने हेतु सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे अपने दायित्वों का निर्वहन पूर्ण निष्ठा व तत्परता से करें, ताकि रिक्रूट आरक्षियों को उच्च स्तरीय प्रशिक्षण प्रदान किया जा सके।इस दौरान पुलिस महानिरीक्षक द्वारा प्रशिक्षणाधीन आरक्षियों को अपने ट्रेनिंग के दौरान अभिलेखन करने के महत्व के बारे में बताया गया और अपने द्वारा बनाये गए नोट्स दिखाये गये।पुलिस लाइन के सभागार में प्रशिक्षु आरक्षियों का उत्साहवर्धन किया तथा उनकी समस्याओं के बारे में जान कारी कर उनके निराकरण करने हेतु संबंधित अधिकारियो को निर्देशित किया गया। आरटी सी ट्रेनिंग के लिए रिक्रूटों को प्रशिक्षण के दौ रान अनुशासन बनाए रखने के निर्देश दिए गए।इस दौरान क्षेत्राधिकारी लाइन सहित अन्य अधिकारी,कर्मचारीगण उपस्थित रहे।