Search News

पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे पर शिकंजा, चैतन्य बघेल ईडी की गिरफ्त में

छत्तीसगढ़ शराब घोटाले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को ED ने गिरफ्तार किया। आज सुबह भिलाई आवास पर हुई छापेमारी, सियासी आरोप-प्रत्यारोप तेज।
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: July 18, 2025

कि कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कथित शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई आज सुबह भिलाई स्थित उनके आवास पर हुई छापेमारी के बाद की गई। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया मंच 'X' पर छापेमारी की जानकारी देते हुए लिखा कि आज विधानसभा सत्र का अंतिम दिन है और वे अडानी के लिए तमनार में काटे जा रहे पेड़ों का मुद्दा उठाने वाले थे। उन्होंने आरोप लगाया कि ‘साहेब’ ने उन्हें रोकने के लिए ED भेज दी। भूपेश बघेल ने लिखा, "ED आ गई है। आज ही चैतन्य का जन्मदिन है। मेरे जन्मदिन पर मेरे सलाहकारों और OSD के घरों पर छापा पड़ा था और अब बेटे के जन्मदिन पर मेरे घर। इन तोहफों का धन्यवाद, ताउम्र याद रहेगा।” इस कार्रवाई को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है और विपक्ष ने इसे राजनीतिक बदले की भावना से प्रेरित बताया है।

Breaking News:

Recent News: