Search News

प्रयागराज में 17 साल की राधिका का शव मिला ट्रैक पर, पोस्टमार्टम से खुलेगा राज

उत्तर प्रदेश
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: July 30, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क । 

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में स्थित एयरपोर्ट थाना क्षेत्र में बुधवार को एक किशोरी का शव रेलवे ट्रैक पर मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की। पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। फिर भी मृत्यु का स्पष्ट कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। अपर पुलिस उपायुक्त नगर अभिजीत कुमार ने बताया कि एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के देवघाट गांव निवासी राधिका 17 वर्ष पुत्री धर्मेन्द्र का शव बुधवार को घर के समीप रेलवे ट्रैक पर मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की। पूछताछ के दौरान परिवार से मिली जानकारी के मुताबिक प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। परिवार के लोगों ने अब तक कोई तहरीर नहीं दी है। शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Breaking News:

Recent News: