Search News

बरखेड़ा व्यापारिक संगठन में उत्सव का माहौल, मिष्ठान वितरण के साथ स्वागत

बरखेड़ा में सेठ मोहम्मद अनस को वरिष्ठ उपाध्यक्ष व मनोज सक्सेना को युवा उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया। व्यापारियों ने मिष्ठान वितरण कर जताई खुशी।
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: July 15, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।

पीलीभीत में उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के जिला अध्यक्ष एम ए जिलानी ने बरखेड़ा नगर अध्यक्ष अशोक गुप्ता की संस्तुति पर बरखेड़ा निवासी समाजसेवी सेठ मोहम्मद अनस को मेन इकाई में वरिष्ठ उपाध्यक्ष व मनोज सक्सेना को युवा में में वरिष्ठ उपाध्यक्ष उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल बरखेड़ा की कमान सौंपी है।जिला अध्यक्ष ने नव मनोनीत सेठ मोहम्मद अनस वरिष्ठ उपाध्यक्ष व मनोज सक्सेना को बधाई देते हुए उनसे अपेक्षा की है कि वे व उनकी टीम संगठन व व्यापारी हितों के लिए हमेशा कार्य करते रहेंगे, व्यापारिक समस्याओं में हमेशा व्यापारियों के बीच नजर आयेंगे। जिला अध्यक्ष एम ए जिलानी ने बताया कि उद्योग व्यापार प्रीतिनिधि मंडल व्यापारियों की समस्याओं को शासन प्रशासन के सामने हमेशा मजबूती के साथ रखता रहा है और हर व्यापारिक समस्याओं का निदान कराने की कोशिश करता है, यह ही वजह है कि जिले की हर तहसील हर कस्बे और छोटे छोटे बाजारों में संगठन की कार्यकारिणी मौजूद है, जिले में कोई ऐसा बाजार नहीं है जहाँ संगठन की कार्यकारिणी न हो।जिला अध्यक्ष ने सेठ मोहम्मद अनस वरिष्ठ उपाध्यक्ष को निर्देशित किया है कि वे 10 दिन के अंदर अपनी पूर्ण कार्यकारिणी का गठन कर शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित करायें।दोनों पदाधिकारियों ने वरिष्ठ उपाध्यक्ष का दायित्व दिए जाने पर जिला नेतृत्व का आभार प्रकट किया और आश्वस्त किया की वे पूर्ण निष्ठा के साथ व्यापारी हितों के प्रति सर्वदा से कार्य करेंगे। उनके मनोनयन पर जिला अध्यक्ष एम ए जिलानी के अलावा जिला चेयरमैन अनिल महेद्रु, जिला संरक्षक प्रकाश वीर, जिला महामंत्री पंकज अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, विक्रम सिंह, विक्रांत मिश्रा,रणवीर पाठक, सुधीर पाल सिंह, शेर सिंह, राशिद अंसारी, शैली शर्मा, आशीष लोधी,प्रदीप शुक्ला, रवि जैसवाल,नदीम अंसारी,प्रिंस भारद्वाज,उत्तम अग्रवाल,हरीश भारती,डॉ ज़ुल्फ़िकार,मनोज सक्सेना ,नगर के तमाम व्यापारियों ने उनके मनोनय पर बधाई दी एवम मिष्ठान वितरण कर खुशी का इजहार किया।

Breaking News:

Recent News: