Search News

बाराबंकी में बड़ा हादसा: मंदिर में करंट से भगदड़, 2 मृतक, 37 घायल

Barabanki
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: July 28, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क । 

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के हैदरगढ़ क्षेत्र स्थित औसानेश्वर मंदिर में सोमवार तड़के भीषण हादसा हो गया। जलाभिषेक के लिए कतारबद्ध श्रद्धालुओं के बीच उस वक्त अफरातफरी मच गई जब भोर तीन बजे एक विद्युत तार टूटकर टिन शेड पर गिर गया। इसके चलते शेड में करंट फैल गया और भगदड़ की स्थिति बन गई। हादसे में 22 वर्षीय प्रशांत समेत दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 37 लोग घायल हो गए। कई घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है। घायलों को हैदरगढ़ और त्रिवेदीगंज सीएचसी में भर्ती कराया गया है, वहीं रायबरेली के अर्जुन को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। घटना की सूचना पर जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी और एसपी अर्पित विजयवर्गीय मौके पर पहुंचे और घायलों के इलाज के निर्देश दिए। बताया गया है कि मंदिर परिसर के आसपास बड़ी संख्या में बंदरों की आवाजाही रहती है। आशंका है कि उन्हीं में से किसी के कारण तार टूटकर टिन शेड पर गिरा, जिससे हादसा हुआ।

Breaking News:

Recent News: