Search News

बिजनौर में स्कूल बस हादसा: बैलगाड़ी को बचाते हुए बस पलटी, एक दर्जन बच्चे घायल, 3 की हालत गंभीर

उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के शेरकोट क्षेत्र में स्कूल बस पलटने से बड़ा हादसा, एक दर्जन बच्चे घायल हुए, जिनमें तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। बस की फिटनेस भी खत्म हो चुकी थी, ड्राइवर और स्कूल संचालक पर मुकदमा दर्ज।
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: July 18, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।

उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के शेरकोट क्षेत्र में गुरुवार सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। हरेवली रोड स्थित बाबू जी मेमोरियल स्कूल की बच्चों से भरी बस नयागांव और नंदगांव के बीच एक बैलगाड़ी को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड्ड में पलट गई। हादसे में करीब एक दर्जन बच्चे घायल हो गए, जिनमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। बस मंधौरा नाथाडोई, नंदगाव, धुराड़ा आदि गांवों से बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी। अचानक सामने से आ रही बैलगाड़ी को बचाने के चक्कर में ड्राइवर ने बस का नियंत्रण खो दिया। अनियंत्रित बस 11 हजार वोल्ट की विद्युत लाइन के खंभे को तोड़ते हुए गड्ढे में जा गिरी। हादसे के समय बस में लगभग 25 से 50 बच्चे सवार थे। गनीमत रही कि बिजली लाइन में उस समय करंट नहीं था, वरना यह हादसा और भी भयावह हो सकता था। हादसे के बाद बच्चों में चीख-पुकार मच गई। मौके से गुजर रहे राहगीरों ने तुरंत बच्चों को बाहर निकाल कर पास के अस्पताल पहुंचाया। जैसे ही हादसे की सूचना स्कूल और गांवों में पहुंची, अभिभावकों में हड़कंप मच गया और वे बड़ी संख्या में अस्पताल और घटनास्थल पर पहुंच गए। पुलिस क्षेत्राधिकारी अफजलगढ़ राजेश सोलंकी ने बताया कि हादसे में करीब एक दर्जन बच्चे घायल हुए हैं, जिनमें से तीन की हालत गंभीर है। घायलों में भव्या (4 वर्ष), आराधना (10), इशिका (8), आरजू, जीवांशु, उबैर, आयुषी आदि के नाम शामिल हैं। जांच में यह भी सामने आया कि जिस बस से बच्चे लाए जा रहे थे, उसकी फिटनेस 5 साल पहले ही खत्म हो चुकी थी। इस लापरवाही के चलते पुलिस ने बस चालक अरविंद कुमार और स्कूल संचालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।  पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जेसीबी की मदद से बस को बाहर निकाला और थाने में खड़ा करा दिया। घटना के बाद अभिभावकों में जबरदस्त रोष है। वे स्कूल प्रबंधन और ड्राइवर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है और साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि इस बस का संचालन इतने वर्षों से बिना फिटनेस प्रमाण पत्र के कैसे हो रहा था।

 

Breaking News:

Recent News: