कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।
पीलीभीत में भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष वरिष्ठ नेता राकेश गुप्ता के निधन पर नगर पालिका कार्यालय में शोक सभा आयोजित की गई। इस मौके पर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया।नगर पालिका कार्यालय में आयोजित हुई शोक सभा में पालिका अध्यक्ष डॉ आस्था अग्रवाल ने कहा कि पूर्व जिला अध्यक्ष श्री गुप्ता ने अपना पूरा जीवन संगठन के उत्थान में लगाया। वे प्रत्येक कार्यकर्ता से बहुत स्नेह भाव रखते थे।हर किसी कार्यकर्ता के सुख दुख में सहयोग करने के लिए आगे रहते थे। भाजपा के किसी नेता या कार्यकर्ता को जब दिक्कत आई थी। तो अपनी बात रखने उनके पास ही जाता था और वह हाई कमान तक कार्यकर्ता की बात को पहुंचाते थे और उसकी समस्या का समाधान करवाते थे। डॉ आस्था ने कहा कि में आज जो कुछ भी हूं, वह उन्हीं की वजह से हूं। राकेश गुप्ता के निधन से संगठन का प्रत्येक कार्यकर्ता स्तब्ध है। उनके साथ ही भाजपा में स्वच्छ राजनीति के एक युग का अंत हो गया है। वे सदैव याद किए जाएंगे।शोक सभा में भाजपा नगर अध्यक्ष इंद्रेश सिंह चौहान, सह मीडिया प्रभारी विपिन मिश्रा, सभासद वतनदीप मिश्रा,साकेत सक्सेना, रईस अहमद,ईओ संजीव कुमार,संतोष सक्सेना, रोशन लाल,राहुल सक्सेना, शंकर कुमार सहित काफी संख्या में नगर पालिका परिषद कर्मचारी मौजूद रहे है।