कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।
मीरजापुर के लालगंज थाना क्षेत्र के बरौंधा चौकी अंतर्गत नैड़ी कठारी गांव के पास गुरुवार दोपहर उस समय सनसनी फैल गई जब ग्रामीणों ने नहर में एक नवजात शिशु का शव बहते हुए देखा। यह दृश्य देखकर लोगों में हड़कंप मच गया और उन्होंने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही बरौंधा चौकी प्रभारी राजकरन सिंह अपनी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को नहर से बाहर निकलवाया। पुलिस ने शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थानाध्यक्ष लालगंज संजय सिंह ने बताया कि नवजात शिशु की अब तक पहचान नहीं हो सकी है। यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि शव नहर में कैसे पहुंचा। फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और आसपास के क्षेत्रों में जानकारी जुटाई जा रही है।