Search News

मुजफ्फरनगर एनकाउंटर में मारा गया गैंगस्टर, हत्या-लूट के दर्जनों केस थे दर्ज

मुजफ्फरनगर में STF और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में 50 हजार का इनामी शाहरुख पठान मारा गया। जीवा गैंग का शार्प शूटर था और उस पर हत्या-लूट के कई मुकदमे दर्ज थे।
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: July 14, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क। 

उत्तर प्रदेश एसटीएफ को बड़ी सफलता मिली है। छपार थाना क्षेत्र के बिजोपुरा चौराहे के पास जंगल में सोमवार सुबह स्पेशल टास्क फोर्स (STF) मेरठ और कुख्यात बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में 50 हजार रुपये का इनामी बदमाश शाहरुख पठान मारा गया। वह संजीव जीवा गैंग का शार्प शूटर था और खालापार, मुजफ्फरनगर का रहने वाला था। पुलिस के अनुसार, मुठभेड़ के दौरान एसटीएफ की गोली लगने से शाहरुख पठान गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तुरंत उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।मौके से एक ब्रेजा कार, एक पिस्टल, दो रिवाल्वर, तीन खोखा कारतूस और कई जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। शाहरुख के खिलाफ हत्या, लूट और रंगदारी के एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज थे। वह लंबे समय से फरार चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी पर पुलिस ने 50 हजार का इनाम घोषित कर रखा था। एसटीएफ की इस कार्रवाई से क्षेत्र के लोगों में राहत की सांस ली गई है। पुलिस अब शाहरुख से जुड़े नेटवर्क की जांच में जुट गई है।

Breaking News:

Recent News: