कैनविज टाइम्स,डिजिटल डेस्क। हाल ही में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बारे में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा की गई टिप्पणी चर्चा का विषय बनी। राजनाथ सिंह ने कहा कि योगी आदित्यनाथ ने "अच्छे-अच्छों की तबीयत दुरुस्त कर दी", जिसका मतलब था कि योगी आदित्यनाथ ने अपनी कठोर नीतियों और शासन के माध्यम से कई समस्याओं का समाधान किया है। इस दौरान, जैसे ही राजनाथ सिंह ने योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व की तारीफ की, वहां 'बुलडोजर बाबा की जय' के नारे भी लगने लगे।
यह नारे योगी आदित्यनाथ के बुलडोजर नीति से जुड़े हुए हैं, जिसमें उन्होंने अवैध निर्माण और अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। उनके इस अभियान को काफी चर्चा मिली है, खासकर यूपी में अपराध और भ्रष्टाचार के खिलाफ उनकी कठोर नीतियों के चलते। यह घटना दर्शाती है कि योगी आदित्यनाथ के कार्यों को लेकर उनकी पार्टी के भीतर और जनता में एक मजबूत समर्थन है, और उनके खिलाफ उठने वाली किसी भी आलोचना के बावजूद उनकी नीतियां लोकप्रिय हो रही हैं।
मंगलवार को कैंट के दिलकुशा लान में अटल स्वास्थ्य मेला - 5 का शुभारंभ करने के बाद रक्षामंत्री ने कहा, 2017 तक प्रदेश में सिर्फ 12 मेडिकल कॉलेज थे, यूपी सरकार 27 मेडिकल कॉलेज बना रही है उनमें 14 बनकर तैयार हो गए हैं और 13 का निर्माण कार्य चल रहा है। वह दिन दूर नहीं जब यूपी के हर जिले में मेडिकल कॉलेज होगा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार स्वास्थ्य सेवाएं देने में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के पगचिह्नों पर चल रही है आयुष्मान योजना से 40 करोड़ लोगों को पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिल रहा है। अब बिना जाति वर्ग का भेद किए 70 वर्ष से अधिक उम्र के हर महिला पुरुष को आयुष्मान योजना का लाभ दिया जा रहा है। बड़े पैमाने पर जन औषधि केंद्र खोले गए हैं जहां 50 से 80 प्रतिशत कम दामों पर दवाएं मिलती हैं, लखनऊ में इसका प्रचार प्रसार कराया जाए। रक्षामंत्री ने कहा कि अटल बिहारी राजनीति के अजातशत्रु रहे और बड़े पद पर होकर भी जीवनभर बेहद सहज रहे।