Search News

योगी सरकार का बड़ा फैसला, एसपी शशि प्रकाश गोयल को सौंपी मुख्य सचिव की कमान

उत्तर प्रदेश
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: July 31, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क । 

उत्तर प्रदेश की ब्यूरोक्रेसी में बड़ा बदलाव करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शशि प्रकाश गोयल को राज्य का नया मुख्य सचिव नियुक्त किया है। 1989 बैच के सीनियर आईएएस अफसर गोयल मुख्यमंत्री के सबसे विश्वस्त अधिकारियों में गिने जाते हैं और अब तक एडिशनल चीफ सेक्रेटरी के पद पर तैनात थे। शशि प्रकाश गोयल की पहचान एक कुशल, नीतिगत फैसलों में तेज और प्रशासनिक कार्यों में दक्ष अधिकारी के रूप में रही है। वे मुख्यमंत्री कार्यालय के प्रमुख रूप में लगातार काम करते आ रहे हैं, और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कार्यशैली को बेहद नजदीक से समझते हैं। मुख्य सचिव बनाए जाने को लेकर यह स्पष्ट संकेत माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री अब प्रशासनिक अमले को और अधिक मजबूत और विश्वसनीय नेतृत्व देना चाहते हैं।

Breaking News:

Recent News: