Search News

रक्षाबंधन पर यूपी में माताओं-बहनों को मिलेगी फ्री बस यात्रा, 08 से 10 अगस्त तक रहेगी सुविधा

उत्तर प्रदेश
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: August 4, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क । 

रक्षाबंधन के पावन अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार ने महिलाओं को बड़ी सौगात दी है। आगामी 08 अगस्त की सुबह 6 बजे से 10 अगस्त की रात 12 बजे तक उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (UPSRTC) की सभी बसों और नगरीय बस सेवा में माताओं और बहनों को निशुल्क यात्रा की सुविधा दी जाएगी।राज्य सरकार ने निर्देश दिए हैं कि ग्रामीण और नगरीय क्षेत्रों में पर्याप्त संख्या में बसों का संचालन सुनिश्चित किया जाए, जिससे किसी भी महिला को यात्रा में परेशानी न हो। इसके साथ ही नगरीय क्षेत्रों में ट्रैफिक जाम की स्थिति न बनने पाए, इसके लिए प्रशासन को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। राजमार्गों व अन्य प्रमुख मार्गों पर पुलिस पेट्रोलिंग को बढ़ाया जाएगा ताकि यात्रा सुगम, सुरक्षित और समयबद्ध बनी रहे। सरकार के इस फैसले से लाखों महिलाओं को त्योहार पर अपने भाई या परिवार से मिलने में सहूलियत मिलेगी और यह सामाजिक सुरक्षा और सशक्तिकरण की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।

Breaking News:

Recent News: