Search News

राष्ट्रपति मुर्मु और प्रधानमंत्री मोदी ने बांग्लादेश के राष्ट्रीय दिवस पर शुभकामनाएं दीं

भाजपा
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kanwhiz Times
  • Updated: March 26, 2025

कैनविज टाइम्स,डिजिटल डेस्क। भारतीय राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बांग्लादेश के राष्ट्रीय दिवस पर वहां की जनता को शुभकामनाएं दी हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार प्रोफेसर मोहम्मद यूनुस को पत्र लिखकर स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर वहां के लोगों को शुभकामनाएं दी हैं। बांग्लादेश स्थित भारतीय उच्चायोग ने इस पत्र को साझा किया है। प्रधानमंत्री मोदी ने संदेश में कहा, ''मैं बांग्लादेश के राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर आपको और बांग्लादेश की जनता को शुभकामनाएं देता हूं।''

द डेली स्टार अखबार के अनुसार, भारत के प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ''यह दिन हमारे साझा इतिहास और बलिदान का प्रमाण है, जिसने हमारी द्विपक्षीय साझेदारी की नींव रखी है। बांग्लादेश के मुक्ति संग्राम की भावना हमारे संबंधों के लिए मार्गदर्शक बनी हुई है, जो कई क्षेत्रों में फली-फूली है और हमारे लोगों को ठोस लाभ पहुंचा रही है। हम शांति, स्थिरता और समृद्धि के लिए अपनी साझा आकांक्षाओं से प्रेरित होकर तथा एक-दूसरे के हितों और चिंताओं के प्रति पारस्परिक संवेदनशीलता के आधार पर इस साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।''

इस बीच, भारतीय राष्ट्रपति मुर्मु ने अपने बांग्लादेशी समकक्ष मोहम्मद शहाबुद्दीन को संदेश भेजकर राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर उन्हें और बांग्लादेश के लोगों को बधाई और शुभकामनाएं दीं हैं। उन्होंने कहा कि भारत-बांग्लादेश संबंध बहुआयामी हैं, जिसमें व्यापार, मल्टीमॉडल कनेक्टिविटी, विकास साझेदारी, बिजली और ऊर्जा, शिक्षा, क्षमता निर्माण, सांस्कृतिक सहयोग और लोगों के बीच आदान-प्रदान जैसे विविध क्षेत्रों में सहयोग शामिल है। बांग्लादेश भारत की पड़ोसी पहले और एक्ट ईस्ट नीतियों, सागर सिद्धांत और इंडो-पैसिफिक विजन के केंद्र में है। भारत लोकतांत्रिक, स्थिर, समावेशी, शांतिपूर्ण और प्रगतिशील बांग्लादेश के लिए अपना समर्थन दोहराता है।

Breaking News:

Recent News: