Search News

लखनऊ में रंजिश के कारण युवक की हत्या, परिजनों ने किया हंगामा

उत्तर प्रदेश
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: July 30, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क । 

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के माल थाना क्षेत्र में बुधवार को रंजिश के चलते एक युवक की हत्या कर दी गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने फोरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल की जांच की। पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर मामला दर्ज कर तीन लोगों को हिरासत में लिया है। अपर पुलिस उपायुक्त उत्तरी जितेंद्र कुमार दुबे ने बताया कि माल थाना क्षेत्र के मड़वाना गांव निवासी राजू (50) की हत्या कर दी गई। परिजनों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर फोरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल की जांच की और साक्ष्य जुटाए। परिजनों ने आरोप लगाया है कि रंजिश के चलते राजू की हत्या की गई है। घटना से गुस्साए घरवालाें ने ग्रामीणाें संग हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन देकर आक्रोशितों को शांत कराया। अपर पुलिस उपायुक्त उत्तरी ने बताया कि परिजनों की ओर से मिली तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।

 

Breaking News:

Recent News: