Search News

सपा सांसद रामजीलाल सुमन के बयान पर हिंदू संगठनों का लखनऊ में प्रदर्शन, पुलिस से हुई झड़प

सपा
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kanwhiz Times
  • Updated: April 8, 2025

कैनविज टाइम्स,डिजिटल डेस्क। समाजवादी पार्टी (सपा) सांसद रामजी लाल सुमन द्वारा राणा सांगा को लेकर दिए गए विवादित बयान पर हिंदू संगठनों में नाराजगी देखी जा रही है। मंगलवार को अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा और प्रदेश के लगभग 36 हिंदू संगठनों के सदस्य 1090 चौराहे पर एकत्र हुए और सांसद के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इन संगठनों ने महासंग्राम यात्रा निकालने की योजना बनाई, लेकिन पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने की कोशिश की, जिससे पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच तीखी नोकझोंक हुई।

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में यात्रा गांधी प्रतिमा की ओर बढ़ी। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने रामजी लाल सुमन और सपा के खिलाफ नारेबाजी की और विरोध प्रदर्शन को तीव्र किया। कुछ प्रदर्शनकारी डिवाइडर पर चढ़ गए, जबकि महिलाएं हाथ में तलवार लेकर विरोध कर रही थीं। प्रदर्शनकारी उग्र हो गए और पुलिस की बैरिकेडिंग तोड़ते हुए विधान भवन और मुख्यमंत्री आवास की ओर बढ़ने लगे। पुलिस ने इन्हें रोकने की कोशिश की, जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच झड़प हुई। डीसीपी मध्य, आशीष श्रीवास्तव ने स्थिति को नियंत्रित बताया और कहा कि सभी प्रदर्शनकारियों को शांत किया जा रहा है। पुलिस ने सुरक्षा कारणों से प्रदर्शनकारियों को इको गार्डन भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी है।

 

 

Breaking News:

Recent News: