कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।
पीलीभीत में समाजवादी पार्टी द्वारा विधानसभा क्षेत्र पूरनपुर मे समाजवादी पार्टी के प्रदेश व्यापी आहवान पर राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव के निर्देश पर "चलो गाँव की ओर" कार्यक्रम को लेकर समाजवादी पार्टी के सिपाही जनता के बीच हैं और विधानसभा क्षेत्र में सेक्टरवार पीडीए चर्चा कर रहे हैं। जनता के बीच बाबा साहब के विचारों को जन जन तक पहुंचाने की बात कही गई इसके साथ ही संविधान पर भी चर्चा की गई समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं की ओर से प्रत्येक विधानसभा क्षेत्रों में सेक्टरवार पीडीए चर्चा का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत पूरनपुर के ग्राम माधोटांडा मे आयोजन किया गया इस अवसर पर संविधान को बचाने व बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के विचारों को जन जन तक पहुंचाया गया सेक्टरों में जनपंचायत आयोजित की गई। इस अवसर पर सपा के कई वरिष्ठ नेताओ ने जनता को जागरूक किया।इस दौरान कार्यक्रम की अध्यक्षता सयुस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एव सपा नेता राजकुमार "राजू" ने किया एवं संचालन ओम शर्मा ने किया ने किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सयुस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजकुमार "राजू" ने अपने संबोधन मे कहा की " देश की वंचित शोषित मेहनतकश कमेरा आवाम की अपने हक़ व अधिकार के लिए एकजुटता ही समाज में बदलाव लाएगी. पीडीए के रूप में वंचित शोषित बहुजन कमेरा आवाम की वैचारिक एकजुटता के नव जनवादी आंदोलन का आग़ाज़ किया है. सांप्रदायिकता की नफ़रत वाली राजनीति के पीडीए की एकजुटता ही हराएगी समाजवादी युवजन सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री राजकुमार "राजू" ने इसके अतिरिक्त कहा की "समाजवादी पार्टी ने सभी 403 विधानसभा क्षेत्रों में 'पीडीए चर्चा' कार्यक्रम आयोजित करने का फैसला किया है। यह कार्यक्रम आज से शुरू होगा और अगल एक महीने के लिए चलेगा। कार्यक्रम संविधान को बचाने और बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए आयोजित किया जा रहा है। पीडीए की ये लड़ाई हज़ारों साल के अन्याय व शोषण के ख़िलाफ़ सामाजिक न्याय की लड़ाई है. संविधान नहीं था, तो इंसान-इंसान में बँटवारा था. संविधान आया, तो इंसान को इंसान जोड़ा व एक बनाया हम सब को इस लड़ाई को आगे बढ़ाना है और इस सरकार को उखाड़ फेकना है।सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष उमाशंकर यादव एवं पूर्व विधायक अरशद खा ने भी अपने संबोधन मे कहा की "ये बाबा साहेब को माननेवाले और ‘बाबा’ को माननेवालों के बीच की लड़ाई है एक तरफ़ संविधान को बनाने-बचानेवाले हैं; तो दूसरी तरफ़ संविधान को मिटानेवाले हैंअब तक संविधान ने पीडीए की रक्षा की है; अब पीडीए संविधान की रक्षा करेगा।समाजवादी महिला सभा की प्रदेश उपाध्यक्ष कमलेश परिहार जी ने भी अपने संबोधन मे पी डी ए पर प्रकाश डाला साथ ही सभी पिछडो,दलितों,अल्पसंख्यकों से एकजुट होने की अपील की तथा इस सरकार को उखाड़ने को कहा समाजवादी महिला सभा की विधानसभा अध्यक्ष मीता सिंह ने भी अपने संबोधन मे कहा की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी के इस नारे को गाव गाव तक लेकर जाएगे और आगे बढ़ाएगे।इस दौरान सपा नेता कल्याण सिंह सरोज ने भी अपने विचार रखे एवं इस लड़ाई को लड़ने का संकल्प लिया।इस दौरान बड़ी संख्या मे सपाई उपस्थित रहे जिनमे प्रमुख रूप से समाजवादी छात्र सभा के पूर्व प्रदेश सचिव नोमान अली वारसी, प्रदेश उपाध्यक्ष कमलेश परिहार,सपा नेता ओम शर्मा, मीता सिंह,मनोज गौतम.सोनू गौतम.सुरेन्द्र गौतम काली चरण मौर्या.रामपाल.गौतम बसंत भारती,श्याम लाल गौतम. अफजल,आशीष,मीनू शर्मा, आदि बड़ी संख्या मे लोग उपस्तिथ रहे।