कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।
नालंदा जिला मुख्यालय से लेकर ग्रामीण स्तर पर मुख्यमंत्री बालिका कैंसर प्रतिरक्षण योजना अंतर्गत मंगलवार को 09 से 14 वर्ष की आयु के बालिंकाओं को सरवाईकल कैंसर से बचाव हेतु टीकाकरण का आयोजन डॉ भीमराव अंबेडकर आवासीय विद्यालय राजगीर एवं अनुमंडलीय अस्पताल राजगीर के सौजन्य से किया गया। इस टीकाकरण के तहतविद्यालय में अध्ययनरत वर्ग 4 से 9 तक के 155 छात्राओं को टीकाकरण का लाभ मिला है। वहीं इस कार्य में संबंधित आर बी एस के टीम एवं एम्बुलेन्स टीकाकरण के समय उपस्थित रहे हैं। सभी टीकाकृत छात्राओं की सूची को एच भी पोर्टल अपलोड किया गया है।यह कार्यक्रम डब्ल्यू एच ओ के निर्देशानुसार सरवाइकल कैंसर से बचाव हेतु 9 वर्ष से 14 वर्ष आयुवर्ग के सभी बालिकाओं के एच पी भी वैक्सिन से टीकाकरण कराये जाने के बाद इस कैंसर से बचाव संभव है। इसके लिए इस आयुवर्ग की बालिकाओं को इस वैक्सिन की दो खुराक छः माह के अन्तराल पर टीकाकृत किये जाने से इस वायरस के प्रति प्रतिरोधक क्षमता का विकास शरीर में हो जाता है।