Search News

सावन की तीसरी सोमवारी पर सूर्य मंदिर धाम में उमड़ा भक्तों का सैलाब

surya mandir
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: July 28, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।

सावन की तीसरी सोमवारी के अवसर पर सीदगोड स्थित सूर्य मंदिर धाम में भव्य जलाभिषेक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास की अगुवाई में हजारों श्रद्धालुओं ने भगवान भोलेनाथ पर सुल्तानगंज से लाए गए पवित्र गंगाजल से जलाभिषेक किया। हर वर्ष की तरह इस बार भी यह परंपरा पूरी श्रद्धा और भक्ति के साथ निभाई गई, लेकिन इस बार श्रद्धालुओं की रिकॉर्ड संख्या को देखते हुए पहली बार मंदिर परिसर में अर्घ्य प्रणाली का प्रयोग किया गया, जिससे भक्तों को व्यवस्थित ढंग से जल चढ़ाने की सुविधा मिल सकी। भव्य कलश यात्रा हरि मंदिर के पास से शुरू हुई और सूर्य मंदिर तक पहुंची। यात्रा में शामिल भक्त 'हर हर महादेव', 'जय भोलेनाथ', 'बोल बम' के नारे लगाते हुए बैंड-बाजे के साथ झूमते, नाचते मंदिर परिसर पहुंचे। पूरा वातावरण शिवमय हो गया था। गंगा जल से भगवान शंकर का जलाभिषेक कर श्रद्धालुओं ने पुण्य लाभ अर्जित किया। पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने इस मौके पर कहा कि पिछले 18 वर्षों से यह आयोजन सतत रूप से होता आ रहा है। उन्होंने कहा कि जो श्रद्धालु बाबा बैद्यनाथ धाम नहीं जा पाते, उनके लिए यह स्थान वैकल्पिक तीर्थ बन चुका है। यहां सुल्तानगंज से लाया गया गंगाजल चढ़ाकर भक्तजन बाबा भोलेनाथ से आशीर्वाद प्राप्त करते हैं। उन्होंने भगवान शिव से सभी श्रद्धालुओं के सुख, शांति, समृद्धि और आरोग्यता की कामना की। कार्यक्रम को सफल बनाने में शिव भक्त मंडल, स्थानीय सामाजिक संगठनों और स्वयंसेवकों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। जलपान, प्राथमिक चिकित्सा और सुरक्षा व्यवस्था भी पूरी तरह चाक-चौबंद रही, जिससे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।


 

Breaking News:

Recent News: