Search News

सैनिक स्कूल अमेठी में मनाया गया कारगिल विजय दिवस

desh
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: July 26, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।

शनिवार को सैनिक स्कूल अमेठी ने 1999 के कारगिल युद्ध के दौरान भारतीय सशस्त्र बलों के अद्वितीय पराक्रम, साहस और बलिदान को सम्मान देते हुए 26 जुलाई 2025 को कारगिल विजय दिवस का गौरवपूर्ण स्मरण किया। इस अवसर पर देशभक्ति की भावना, चिंतनशील मौन और सम्मानित सैन्य नेताओं के प्रेरक शब्दों का उच्चारण छात्र-छात्राओं द्वारा किया गया। विद्यालय के इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में एआरओ अमेठी के भर्ती निदेशक कर्नल सुनील कुमार मोर का स्वागत करने का गौरव प्राप्त हुआ। दो दशकों से अधिक की सेवा के साथ भारतीय सेना के एक प्रतिष्ठित अधिकारी कर्नल मोर ने नेतृत्व, बलिदान और राष्ट्र के प्रति कर्तव्य पर अपने विचार साझा किए। अपने प्रेरक संबोधन में, उन्होंने युवा कैडेटों को अनुशासन, साहस और निस्वार्थ सेवा के मूल्यों को बनाए रखने की उनकी ज़िम्मेदारी की याद दिलाई। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य लेफ्टिनेंट कर्नल सतवीर सिंह ने की, जिन्होंने देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर सैनिकों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। विद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी सुधीर जाखड़ भी इस अवसर पर उपस्थित थे। कार्यक्रम प्रभारी संस्कृत अध्यापक ने कैडेटों को कारगिल के वीरों से प्रेरणा लेने और जीवन के सभी क्षेत्रों में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया। सैन्य छात्र–छात्राओं ने भी कविता, वीर शहीदों के जीवनी व कारगिल दिवस से संबंधित विचारों के माध्यम से श्रद्धांजलि अर्पित किया। इस कार्यक्रम में चित्रकला प्रतियोगिता के विजेता खुकरी सदन को प्रथम पुरस्कार व उप–विजेता सदन को द्वितीय पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन और राष्ट्रगान के साथ हुआ, जिसने देशभक्ति, गौरव और उद्देश्य का एक सशक्त संदेश दिया।

Breaking News:

Recent News: