कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।
बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन की प्रचंड जीत का उत्सव जमशेदपुर में भी देखने को मिला। शुक्रवार को जमशेदपुर स्थित नये कोर्ट परिसर (डीबीए कैंपस) में अधिवक्ताओं ने एकत्र होकर जीत का जश्न मनाया और एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दीं। नये कोर्ट परिसर में माहौल सुबह से ही उत्साहपूर्ण था। अधिवक्ताओं ने लड्डू बांटते हुए कहा कि बिहार में जनादेश स्पष्ट रूप से विकास और स्थिरता के पक्ष में मिला है। इस अवसर पर भाजपा से जुड़े वरिष्ठ अधिवक्ता विनोद मिश्रा और जिला जदयू के उपाध्यक्ष परमजीत श्रीवास्तव मौजूद थे। कार्यक्रम में सैकड़ों अधिवक्ता शामिल हुए, जिनमें अमित, प्रभात तिवारी, संजीव झा, केशव, राजेश चौधरी, नीरज सहित कई अन्य वकील भी उत्सव में शामिल थे। सभी ने बिहार की जनता के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि यह परिणाम सकारात्मक राजनीति की जीत है। मौके पर अधिवक्ताओं ने परिसर में एक-दूसरे को बधाई दी और आगामी दिनों में बिहार में मजबूत सरकार बनने की उम्मीद जताई। कोर्ट परिसर में पूरे दिन जश्न का माहौल रहा और वकीलों ने फोटो खिंचवाते हुए इस पल को यादगार बनाया।
