Search News

एसकेडी ग्रुप ऑफ एजुकेशन की सभी शाखाओं में मनाई गई बसंत पंचमी एवं नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती

Skd
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Dhirendra Mishra
  • Updated: January 23, 2026

लखनऊ, कैनविज टाइम्स संवाददाता। एसकेडी ग्रुप ऑफ एजुकेशन की ओर से बसंत पंचमी अवसर पर माँ सरस्वती की भव्य पूजा अर्चना धूमधाम के साथ संपन्न हुई। यह आयोजन एसकेडी ग्रुप द्वारा प्रतिवर्ष परंपरागत रूप से किया जाता है। वहीं इसी दिन देश के महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती भी एसकेडी एकेडमी में अत्यंत श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई गई। विद्यार्थियों ने नेताजी के जीवन, त्याग और राष्ट्रभक्ति से प्रेरणा लेकर देश के प्रति समर्पित रहने का संकल्प लिया। इस अवसर पर मनीष सिंह निदेशक एसकेडी ग्रुप ऑफ एजुकेशन ने अपने संदेश में कहा कि बसंत पंचमी केवल एक पर्व नहीं, बल्कि ज्ञान, संस्कार और राष्ट्र निर्माण की भावना को सुदृढ़ करने का अवसर है। माँ सरस्वती की कृपा से हमारे विद्यार्थी विद्या के साथ-साथ नैतिक मूल्यों और देशभक्ति की भावना को आत्मसात करें, यही हमारा उद्देश्य है। नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जीवन हमें सिखाता है कि अनुशासन, साहस और समर्पण से ही राष्ट्र का उत्थान संभव है। कार्यक्रम का समापन प्रसाद वितरण एवं सामूहिक वंदन के साथ हुआ।

Breaking News:

Recent News: