Search News

केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह से डॉ. चिन्मय पंड्या ने की शिष्टाचार भेंट

केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: September 11, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।

शाह से नई दिल्ली में शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान अखिल विश्व गायत्री परिवार के रचनात्मक, सृजनात्मक वैश्विक प्रयासों पर विशिष्ट चर्चा हुई। डॉ. पंड्या ने अमित शाह को जन्मशताब्दी महोत्सव 2026 का विशेष आमंत्रण प्रदान किया । इस अवसर पर श्री शाह अखिल विश्व गायत्री परिवार एवं गायत्री मंत्र से अपने दशकों पुराने सम्बन्धों का स्मरण किया। गायत्री परिवार द्वारा सनातन संस्कृति के संरक्षण, संवर्धन और वैश्विक प्रसार हेतु किए जा रहे विविध प्रयासों की श्री शाह ने हृदय से सराहना की। अखिल विश्व गायत्री परिवार की संस्थापिका माताजी भगवती देवी शर्मा एवं अखंड दीपक की पावन जन्म शताब्दी वर्ष (2026) के अंतर्गत आयोजित हो रहे आयोजनों के संदर्भ में भी विस्तार से चर्चा हुई। केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने इस ऐतिहासिक आयोजन के प्रति अपनी हार्दिक शुभकामनाएं व्यक्त कीं तथा इसे समाज एवं राष्ट्र के लिए एक प्रेरणास्रोत बताया। इसके साथ ही डॉ. पंड्या ने श्री शाह जी को आगामी 16 सितंबर को देव संस्कृति विश्वविद्यालय में आयोजित होने जा रहे अंतर्राष्ट्रीय आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सम्मेलन की जानकारी भी दी। इस सम्मेलन में देश-विदेश के अनेक ख्यातिप्राप्त एआई विशेषज्ञ एवं शोधकर्ता सहभागिता करेंगे।

Breaking News:

Recent News: