Search News

चौक बाजार में बुधवार बंदी का कोई असर नहीं

चौक बाजार में बुधवार बंदी का कोई असर नहीं
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: ashok Kumar Pathak
  • Updated: December 18, 2024

चौक बजार में बुधवार बंदी का कोई असर नहीं


गोण्डा:श्रम विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों व प्रशासन की अनदेखी के कारण चौक बाजार में छोटे दुकानदारों को छोड़कर बड़े दुकानदार बुधवार को दुकान खोलकर बुधवार को बिना किसी  डर के अपनी दुकान चला रहे हैं जिससे दुकानों पर काम करने वाले श्रमिकों की अनदेखी हो रही है।वहीं छोटे दुकानदार यदि दुकान खोलकर बैठा है तो उसका चालान काटा जाता है।श्रम विभाग के अधिका रियों के सौतेले व्यवहार से छोटे व्यापारियों में रोष व्याप्त है।हकीकत जाने के लिए कैनविज टाइम्स की टीम  ने 18 दिसंबर दिन बुधवार सायं 5:30 बजे चौक बाजार गोण्डा  में हकीकत जाने के लिए हकीकत देखी तो जिसमें लक्ष्मी क्वाथ हाउस कपड़े की बड़ी दुकान भारत मिलप चौराहा पर स्थित है,व ठाठेरी बाजार में प्रकाश वस्त्रालय,व कई अन्य कपड़े की दुकान खुली पाई गई तथा मालवीय नगर स्थित झूलेलाल चौराहा विजय प्रोविजनल स्टोर व प्रदीप परचून की दुकान खुली पाई गई।वही इस संबध में श्रम इंस्पेक्टर के मोबाइल पर जानकारी ली गईं तो उन्होंने बताया मुझे जानकारी नहीं है अभी जाकर देखता हूँ।अब देखना यह है कि अधिकारियों के द्वारा खाना पूर्ति होगी या कोई कार्रवाई की जाएगी।

Breaking News:

Recent News: