कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।
छतीसगढ और मध्यप्रदेश के खनिज चालान का इस्तेमाल कर पलामू और गढवा के विभिन्न क्रशरों से स्टोन चिप्स लोडिंग करने के मामले को लेकर की गयी कार्रवाई में पांच वाहनों को जब्त किया गया। वहीं बिहार के ट्रक चालक को गिरफ्तार किया गया। इस सिंडिकेट में संलिप्त अन्य लोगों के विरूद्ध जांच तेज की गयी है। इस संबंध में बुधवार को खनन राजस्व की क्षति और सरकारी संपत्ति की चोरी मामले में मामला दर्ज कर चालक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। जिले की एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि कुछ दिनों से सूचना मिल रही थी कि कुछ वाहन मालिकों एवं क्रशर संचालकों के द्वारा एक सिंडिकेट बनाकर मध्यप्रदेश और छतीसगढ से खनिज का चालान लिया जा रहा है और उसके आधार पर पलामू-गढवा के विभिन्न क्रशरों से स्टोन चिप्स की लोडिंग कर ले जाया जाता है। एक चालान पर वाहन कई ट्रिप करते हैं। एसपी ने खनन राजस्व की क्षति एवं सरकारी संपत्ति की चोरी का मामला देखते हुए कार्रवाई के लिए जिला परिवहन कार्यालय और छतरपुर थाना के सहयोग से 10 और 11 नवंबर को विशेष चेकिंग अभियान चलाया। इस क्रम में पांच वाहनों (बीआर 03 जीए 6744, बीआर 03 जीए4470, बीआरओ 3जीए 7414, एनएल 01 एएच 5868 एवं सीजी 15 ईडी 8897) को अलग अलग जगहों से जब्त किया गया। एसपी ने कहा कि जानकारी मिली है कि पलामू में रामगढ, चैनपुर, नावाबाजार एवं गढवा में रंका, रमकंडा के क्रशर से स्टोन चिप्स की लोडिंग की जाती है। एक ही चालान के आधार पर वाहनों की ओर से कई बार ट्रिप भी किया जाता है। एसपी ने कहा कि पांच वाहनों को जब्त किया गया है एवं एक चालक बिहार के भोजपुर के पिरो केशवा के प्रिंस कुमार (26) को गिरफ्तार किया गया। चालक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इस मामले में संलिप्त अन्य लोगों के विरूद्ध जांच की जा रही है। कार्रवाई टीम में छतरपुर के थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद, सुशील कुमार, राजीव कुमार, जिला परिवहन कार्यालय के कर्मी और जवान शामिल थे।

