Search News

छत्तीसगढ़ के 28 जिलों में बारिश का यलो अलर्ट जारी

रायपुर
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: September 11, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।

छत्तीसगढ़ में अगले तीन दिनों तक तेज बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने आज गुरुवार काे बलरामपुर, जांजगीर-चांपा, कोरबा, कोरिया और सूरजपुर जिलों को छोड़ अन्य सभी जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने बीजापुर, दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा, बस्तर, नारायणपुर, कोडागांव, उत्तर बस्तर कांकेर, धमतरी, बालोद, राजनांदगांव, गरियाबंद, महासमुंद, रायपुर, बलौदा बाजार, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, बिलासपुर, कोरबा, जशपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, दुर्ग, बेमेतरा, कबीरधाम, मुंगेली, सुरगुजा, सूरजपुर, कोरिया और बलरामपुर सहित कई जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में तेज़ हवाएं (30-40 किमी प्रति घंटा) चलने, मेघगर्जन और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई गई है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, मानसून द्रोणिका उत्तर-पूर्व अरब सागर से लेकर पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी तक फैली हुई है।दक्षिण ओडिशा और उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश के ऊपर ऊपरी हवा का चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है। वहीं, पश्चिमी हवाओं में भी द्रोणिका सक्रिय है, जिससे बारिश की गतिविधियां बढ़ी हैं। मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कई हिस्सों में हल्की से मध्यम वर्षा हुई। दुर्ग जिले के कुछ हिस्सों में भारी बारिश दर्ज की गई। दुर्ग में 8 सेमी, कटेकल्याण 6 सेमी, कुआकोंडा 5 सेमी, मनेंद्रगढ़ 4 सेमी, पेंड्रा रोड 3 सेमी, कुकरेल 3 सेमी, जगदलपुर 3 सेमी, मैनपुर 3 सेमी, दरभा 3 सेमी, सुकमा 3 सेमी, धनोरा 2 सेमी, रायगढ़ 2 सेमी, चिरमिरी 2 सेमी, खड़गवा 2 सेमी, गादीरास 2 सेमी, बड़े बचेली 2 सेमी तथा बीजापुर में 2 सेमी बारिश दर्ज की गई है जानकारी के अनुसार 8 सितंबर तक प्रदेश में 87.3 फीसदी बारिश का कोटा पूरा हो चुका है। सामान्य तौर पर प्रदेश में औसत 1143.3 मिमी बारिश होती है, जबकि अब तक 998.6 मिमी वर्षा हो चुकी है। इस साल अगस्त के महीने को छोड़ मानसून अब तक सामान्य रहा है। मौसम विभाग के अनुसार बलरामपुर जिला सर्वाधिक वर्षा वाला जिला रहा है जहाँ अब तक 1344.5 मिमी बारिश हो चुकी है यह सामान्य से 54 फ़ीसदी अधिक है। वहीं बेमेतरा जिला सबसे कम वर्षा वाला क्षेत्र है, जहाँ मात्र 472 मिमी बारिश दर्ज की गई है जो औसत से करीब 50 फ़ीसदी कम है।

Breaking News:

Recent News: