Search News

जरूरतमंदों तक लगातार मदद पहुंचा रही ममता चैरिटेबल ट्रस्ट, कर रही ट्राई साइकिल व कंबलों का वितरण

कम्बल वितरण
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Dhirendra Mishra
  • Updated: January 9, 2026

लखनऊ, कैनविज टाइम्स संवाददाता। ममता चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा नर सेवा नारायण सेवा के तहत लगातार जरूरतमंदों में कम्बल और ट्राई साइकिल का वितरण किया जा रहा है। इसी क्रम में गुरुवार को हजरतगंज स्थित बालू अड्डा पर दिव्यांग कृत्रिम अंग सहायक उपकरण एवं कंबल वितरण शिविर का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आदरणीय क्षेत्रीय संगठन मंत्री पूर्वी उत्तर प्रदेश घनश्याम शाही एवं राजीव मिश्रा मुख्य ट्रस्टी ममता चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा किया गया। इस मौके पर चार ट्राई साइकिल समेत बड़ी संख्या में मौजूद जरूरतमंदों में कम्बलों का वितरण किया गया। इस मौके पर गौरव पांडे, मध्य विधानसभा उपविजेता रजनीश गुप्ता, पार्षद नागेंद्र सिंह, मंडल अध्यक्ष एसपी कंचन, अनूप बाजपेई, मुकेश मिश्रा, विश्वनाथ भारती, सचिन चौहान, मंडल उपाध्यक्ष इंद्रजीत कनौजिया व नीरज मिश्रा समेत अन्य मौजूद रहे।

Breaking News:

Recent News: