कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।
पर्वतीय पर्यटन नगरी नैनीताल सहित पहाड़ों पर दिन में गुनगुनी धूप के बावजूद ठंड बढ़ने लगी है। खासकर सुबह-शाम कड़ाके की ठंड होने लगी है और सुबह धूप खिलने से पहले छतों पर बर्फ की तरह जमे पाले की परत नजर आ रही है। वहीं कई जगह नलों से रिसने वाला और रास्तों-नालियों पर बहने वाला पानी भी जमने लगा है। हालांकि भारत मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार नैनीताल में दिन में पूरे दिन खिल रही धूप के साथ अधिकतम तापमान 17 डिग्री तक चढ़ रहा है तो दिन की तरह रात्रि भी बिना बादलों के खुले आसमान के साथ गुजर रही है और इस कारण गिरता पाला सुबह धूप निकलने के बाद तक छतों और जगह-जगह रिसते पानी की जगह बर्फ की तरह जमा हुआ नजर आ रहा है और इस दौरान पाला न्यूनतम 5.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है।
