Search News

नेपाली युवक से 172 ग्राम चरस बरामद, गिरफ्तार

शिमला
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: October 10, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।

जिला शिमला के थाना रोहड़ू की पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान के तहत एक नेपाली युवक को चरस के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से 172 ग्राम चरस बरामद की है। जानकारी के अनुसार थाना रोहड़ू के पुलिस दल ने गुरूवार देर रात गश्त के दौरान चिलाला क्षेत्र में एक संदिग्ध व्यक्ति को रोका। पूछताछ में उसकी पहचान मन बहादुर थापा पुत्र राम बहादुर निवासी पाँवकोट, आचल भेरी (नेपाल) के रूप में हुई। वह वर्तमान में दीपक रियान के घर, चिलाला तहसील चिडग़ांव में रह रहा था। तलाशी लेने पर पुलिस ने उसके पास से 172 ग्राम चरस बरामद की। पुलिस ने इस मामले में एनडीपीएस अधिनियम की धारा 20 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। यह पता लगाया जा रहा है कि आरोपी यह नशा कहां से लाया और किसे बेचने की तैयारी में था। डीएसपी रोहड़ू प्रणव चौहान ने कहा है कि क्षेत्र में नशा तस्करी के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी और इसमें संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।
 

Breaking News:

Recent News: