Search News

प्रधानमंत्री बुधवार को जारी करेंगे पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किस्‍त

जयपुर
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: November 18, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार 19 नवम्बर को ''पीएम-किसान उत्सव दिवस'' के अवसर पर कोयम्बटूर में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किस्‍त के रूप में देश के 9 करोड़ कृषकों को 18 हजार करोड़ रूपये किसानों के बैंक खातों में हस्तांतरित करेंगे। सहकारिता राज्य मंत्री गौतम कुमार दक ने बताया कि राज्य के 66.62 लाख किसानों को 1332.40 करोड़ रुपये की राशि हस्तांतरित की जाएगी। प्रति किसान 2 हजार रुपये की राशि किसानों के बैंक खातों में ट्रांसफर की जाएगी। योजना के अंतर्गत पात्र किसानों को प्रतिवर्ष 6 हजार रुपये की राशि तीन समान किस्‍तों में प्रदान की जाती है। अब तक योजना में 20 किस्‍तों के माध्यम से 3.91 लाख करोड़ की राशि हस्तान्तरित की जा चुकी है। राजस्थान में किसानों को अतिरिक्त राहत प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना लागू है, जिसके अंतर्गत पीएम किसान सम्मान निधि योजना के सभी पात्र किसानों को प्रतिवर्ष 3 हजार रुपये की अतिरिक्त राशि दी जा रही है।

Breaking News:

Recent News: