Search News

बालक वर्ग में सेंट जोसेफ व बालिका वर्ग में डीपीएस एल्डिको ने जीता विजेता का खिताब

प्रतियोगिता
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Dhirendra Mishra
  • Updated: January 24, 2026

लखनऊ, कैनविज टाइम्स संवाददाता। डीपीएस एल्डिको शाखा के द्वारा 22 एवं 23 जनवरी को बालक एवं बालिका वर्ग के लिए अंतर-विद्यालय बास्केटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। टूर्नामेंट का शुभारंभ उद्घाटन समारोह के साथ हुआ, जिसकी अगुवाई विद्यालय की प्राचार्या मनीषा अंथवाल एवं प्रधानाध्यापिका वंदना रस्तोगी ने की। उन्होंने प्रतिभागियों को प्रेरित करते हुए खेलों में अनुशासन, समर्पण एवं निष्पक्ष खेल के मूल्यों पर बल दिया। आयोजन की शोभा मुख्य अतिथि आशीष कुमार गुप्ता ने बढ़ाई, जो भारतीय इंजीनियरिंग सेवा (आईईएस) के 2009 बैच के प्रतिष्ठित अधिकारी हैं तथा वर्तमान में आरडीएसओ, लखनऊ में निदेशक(अनुसंधान) के पद पर कार्यरत हैं। टूर्नामेंट के सभी मुकाबलों का संचालन बास्केटबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया(बीएफआई) के पेशेवर रेफरी द्वारा किया गया, जिससे आधिकारिक नियमों का पालन एवं निष्पक्षता सुनिश्चित हुई। कुल 16 टीमों ने सुव्यवस्थित एवं उत्साहपूर्ण लीग मुकाबलों में हिस्सा लिया और उत्कृष्ट कौशल व दृढ़ संकल्प का प्रदर्शन किया। बालक वर्ग में सेंट जोसेफ स्कूल विजेता रहा, जबकि दिल्ली पब्लिक स्कूल एल्डिको उपविजेता रहा तथा आयुष यादव को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया। वहीं बालिका वर्ग में दिल्ली पब्लिक स्कूल एल्डिको ने विजेता का खिताब जीता, माउंट कार्मेल स्कूल उपविजेता रहा और अनुष्का पांडा को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के सम्मान से नवाज़ा गया।

Breaking News:

Recent News: