Search News

मंत्री कपिल मिश्रा ने किया रोजगार मेले का उद्घाटन

मंत्री कपिल मिश्रा
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: August 23, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क । 

दिल्ली के श्रम मंत्री कपिल मिश्रा ने शनिवार को खालसा कॉलेज में रोजगार मेले का उद्घाटन किया। रोजगार मेले का आयोजन फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्की) ने किया। मंत्री कपिल मिश्रा ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले 10 साल में दिल्ली में रोजगार की स्थिति बहुत खराब हुई है और यहां की इंडस्ट्री खत्म हो गई है। उन्होंने कहा कि अब मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नेतृत्व में दिल्ली सरकार इसे बदलने के लिए संकल्पित हैं। उन्होंने कहा कि युवाओं के लिए रोजगार की अपार संभावनाओं के द्वार दिल्ली सरकार खोल रही है। दिल्ली में ज्यादा इंडस्ट्री आएंगी और हर युवा को रोजगार एवं कौशल के समान अवसर मिलेंगे। इसके लिए हमारी सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है। मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा कि पहले दूसरे राज्यों के लोगों को दिल्ली में रोजगार मिला था, लेकिन आज दिल्ली के युवाओं को नोएडा और गुरुग्राम नौकरी के लिए जाना पड़ता है। उन्होंने कहा कि रोजगार मेले की जरिए प्रयास किया जा रहा है कि हर एक युवा को रोजगार मिल सके। ऐसे आयोजन देश की राजधानी में ज्यादा से ज्यादा किए जाएंगे ताकि युवाओं को उनके प्रतिभा के मुताबिक रोजगार मिल सके।

Breaking News:

Recent News: