Search News

राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग पर सपा का बड़ा एक्शन, तीन विधायकों को पार्टी से किया निष्कासित

समाजवादी पार्टी ने राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग करने और बीजेपी समर्थित प्रत्याशियों को समर्थन देने के आरोप में गोसाईगंज के विधायक अभय सिंह, गौरीगंज के विधायक राकेश प्रताप सिंह और ऊंचाहार के विधायक मनोज पांडेय को पार्टी से बाहर कर दिया है। सपा ने इसे अपनी विचारधारा की रक्षा के लिए लिया गया सख्त कदम बताया।
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: June 23, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।

समाजवादी पार्टी ने तीन विधायकों , अभय सिंह (गोसाईगंज), राकेश प्रताप सिंह (गौरीगंज), और मनोज पांडेय (ऊंचाहार) को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। इन विधायकों पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने और बीजेपी समर्थित उम्मीदवारों को समर्थन देने का आरोप है। फरवरी 2024 में हुए राज्यसभा चुनावों में इन विधायकों ने सपा के अधिकृत प्रत्याशियों के बजाय बीजेपी के उम्मीदवार को वोट दिया था। इसके बाद से ये नेता पार्टी के रडार पर थे। करीब डेढ़ साल की अनुग्रह अवधि के बाद पार्टी ने इन पर कार्रवाई करते हुए इन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया। सपा की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि हृदय परिवर्तन की अनुग्रह अवधि खत्म हो चुकी है। पार्टी की विचारधारा और सिद्धांतों के विरुद्ध कार्य करने वालों के लिए अब कोई स्थान नहीं है। इसके साथ ही सपा ने यह भी स्पष्ट किया कि पार्टी किसी भी प्रकार की सांप्रदायिक, विभाजनकारी राजनीति और जनविरोधी नीतियों का समर्थन करने वालों के प्रति सख्त रवैया अपनाएगी। राज्यसभा चुनाव में कुल 7 सपा विधायकों और एक सुभासपा विधायक ने क्रॉस वोटिंग की थी, जिनमें से अभी बाकी चार विधायकों  राकेश पांडे, विनोद चतुर्वेदी, पूजा पाल और आशुतोष मौर्या  को पार्टी ने अच्छे व्यवहार के आधार पर चेतावनी दी है, लेकिन कोई कठोर कार्रवाई नहीं की गई है। सपा ने साफ किया है कि पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और समय आने पर अन्य विधायकों के खिलाफ भी निर्णय लिया जाएगा।

Breaking News:

Recent News: