Search News

वैवाहिक संबंधों में तलाक के बढ़ते मामलों पर व्याख्यान माला 15 नवंबर को

देहरादून
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: November 14, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।

देश में विवाह संबंधों में अलगाव और तलाक के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इस पर चिंता व्यक्त करते हुए देवभूमि विकास संस्थान और सह सहयोगी दून विश्वविद्यालय इस विषय पर 15 नवंबर को व्याख्यान माला गंगधारा 2.0 का आयोजन करने जा रहा है। व्याख्यान माला का उद्देश्य वैवाहिक संबंधों को बेहतर बनाने के साथ ही प्री-वेडिंग काउंसलिंग समझ और संवाद पर चर्चा करना है। हरिद्वार सांसद व देवभूमि विकास संस्थान के संरक्षक त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बताया कि 15 नवंबर को संस्कृति भवन के प्रेक्षागृह में यह आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने मीडिया से बात की और कहा कि यह एक गंभीर विषय है और इस विषय पर चर्चा और मंथन के बाद समाधान भी निकलेगा। व्याख्यान माला में यह सामने आएगा कि तलाक के मामलों में क्यों तेजी आ रही है और इसका मूल कारण क्या हैं। त्रिवेंद्र ने यह भी कहा कि परिवार व्यवस्था भी वैवाहिक संबंधों के खराब से प्रभावित हो रही है और यह पूरे देश के लिए चिंता का विषय है। देवभूमि विकास संस्थान इस विषय पर गंभीरता से कार्य कर रही है और इसका उचित समाधान की तलाश में है। व्याख्यान मामला में पांच आदर्श युगल और परिवारों को खुशहाल परिवार समृद्धि परिवार सम्मान भी प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा विषय विशेषज्ञों, मनोवैज्ञानिकों से प्रतिभागियों का सीधा संवाद भी होगा। विधि वह अन्य क्षेत्रों के विद्यार्थियों को भी इस कार्यक्रम में खास तौर पर आमंत्रित किया गया है।

Breaking News:

Recent News: