Search News

श्री झुन्झुनू वाली दादी डोली उत्सव में उमडा भक्तों का सैलाब, धूमधाम से निकली 351 सौभाग्यवती महिलाओं की भव्य मंगल कलश यात्रा

यात्रा
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Dhirendra Mishra
  • Updated: January 27, 2026

लखनऊ, कैनविज टाइम्स संवाददाता। श्री झुन्झुनू वाली दादी मित्र मण्डल की ओर से डोली उत्सव की शुरुआत रविवार को भव्य मंगल कलश यात्रा के साथ हुई। कलश यात्रा इन्द्रिरा नगर स्थित श्री अखण्डेश्वर महादेव मन्दिर से 351 सौभाग्यशाली महिलाओ द्वारा हाथों में मेंहदी सजाये, चुनरी की साड़ी में सजी महिलाएं सिर पर दादी नाम का कलश धारण किये जब निकली तो हर कोई देखते ही रह गया। जिधर कलश यात्रा निकली उधर दादी की जय जयकार हुई। यात्रा के स्वागत में जगह जगह पुष्प वर्षा हुई और साथ ही कलकत्ता से आये संजय शर्मा ने दादी का दरबार सुहाना लगता है" "म्हारी मैया झुन्झुनू वाली थारी जग में शान निराली...’’ गाया तथा इसी क्रम में रितेश ने "ओ पालन हारी, ओ मइया प्यारी, तुम्हरे बिन हमरा कोई नही" "तेरे जैसा कोई भी ना दादी, तू दीपक है हम सब है बाती..." भजन जब सुनाया तो भक्त विधायक डॉ नीरज बोरा, बिंदु बोरा, दिनेश मेधदूत अग्रवाल, महेश गर्ग, रूपेश अग्रवाल, सतीश अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, राजेन्द्र पांडेय झूमने लगें।

 राजस्थानी लिबास पहने हजारों भक्त झुनझुनवाली दादी की जय के जयकारे लगाते हुये चल रहे थे। भजनों पर नृत्य करते हुये रास्तें में फूलों की होली खेलता हुआ चल रहा था। यात्रा में सबसे आगे रथ पर सवार भगवान पर शंकरपरिवार, हनुमान तथा श्रीकृष्ण तथा पालकी में राधा रानी चल रहा थी। वहीं अपराह्न एक बजे नारायणी चरित्र मानस पाठ देविका बाजोरिया के भावपूर्ण मधुर वाणी में किया गया। इसी बीच श्री नारायणी चरित्र मानस पाठ के अध्याय चतुर्थ में दादी का विवाह का वर्णन के समय कमेटी ने दो असहाय वर वधु को पवित्र परिणय सूत्र में पिरोया। डोली उत्सव कार्यक्रम में श्री दादी मित्र मंडल लखनऊ के सदस्य दिनेश मेघदूत अग्रवाल, महेश अग्रवाल, पूनम अग्रवाल, सतीश अग्रवाल, जया अग्रवाल, संदीप अग्रवाल, सीमा अग्रवाल, रूपेश अग्रवाल, राजेंद्र पाण्डेय, आशीष अग्रवाल, मधुर अग्रवाल, वीरेंद्र अग्रवाल स्वदित अग्रवाल व संगीता अग्रवाल सहयोग प्रदान कर रहे है।

Breaking News:

Recent News: