गोंडा :मोतीगंज थाना परिसर में शुक्रवार शाम को सेवानिवृत्त दारोगा ओमप्रकाश पासवान के सम्मान मे विदाई समारोह आयो जित किया गया।अध्यक्षता सीओ सदर व सीओ मनकापुर ओम प्रकाश सिंह ने किया।सीओ सदर शिल्पा वर्मा ने कहा कि दारोगा ओमप्रकाश के कार्यकाल से हम सभी को सीख लेने की जरूरत है।ये ऐसे पुलिस कर्मी है।जिनके ऊपर सेवा के प्रारंभ से लेकर विदाई समारोह तक पुलिस विभाग द्रारा कोई कार्रवाई नही की गई। यह प्रत्येक पुलिस कर्मियों एवं विभाग के लिए बड़ी बात है।इनका सरल स्वभाव सभी को आकर्षित करता है। इंस्पेक्टर मोतीगंज अनीता यादव ने कहा कि थाने के कहोबा चौकी पर लगभग एक वर्ष से अधिक समय से तैनात रहे दारोगा चाहे दिन हो या रात्रि हर समय डयूटी के लिए तैयार रहते थे। वो हमेशा आदर्श माने जाएंगे। प्रभारी निरीक्षक व सीओ शिल्पा बर्मा ,सीओ मनकापुर ने सेवानिवृत दारोगा को अंगवस्त्र, रामायण, छड़ी, टार्च व छाता देकर सम्मानित किया। और उनके स्वस्थ व दीर्घ आयु की कामना की । थाने से पूर्व कहोबा चौकी पर चौकी प्रभारी बीरेन्द्र शुक्ल ने भी फूल माला के साथ स्वागत किया। इस दौरान सेवानिवृत दारोगा के बेटे राहुल जिला कमांडेंट होमगार्ड आगरा, व छोटे बेटे ग्राम प्रधान धर्मेंद्र कुमार बहू व बेटियां भी सेवानिवृत विदाई समारोह की साक्षी बनी रही। इस मौके पर वरिष्ठ उपनिरीक्षक रामभवन पासवान, सत्यप्रकाश सिंह, योगेन्द्र सिंह, त्रिपुरारी ओझा, अनिल सिंह, रामप्रकाश सिंह, ग्राम प्रधान अरूणेश यादव, बब्लू सिंह, व मीडिया कर्मी मौजूद रहे।