लखनऊ। अलीगंज स्थित राम राम बैंक चौराहा के किड्जी स्कूल में बसंत पंचमी और नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर विद्यालय की ओर से सांस्कृतिक एवं शैक्षिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया और गीत, नृत्य व अन्य प्रस्तुतियों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। बच्चों की प्रस्तुतियों को अभिभावकों और शिक्षकों ने सराहा। इस मौके पर स्कूल की ऑर्डिनेटर स्वाति रस्तोगी के साथ मृणाल त्रिवेदी, कोपल मिश्रा, खुशी सिंह, नेहा शुक्ला एवं कल्पना मौजूद रहीं। विद्यालय प्रशासन ने बच्चों को बसंत पंचमी और नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जीवन से जुड़ी प्रेरणादायी जानकारियां भी दीं।

