Search News

हॉकी प्रतियोगिता को देखने के लिए 3वर्ष से उपर बच्चों की टिकट अनिवार्य

नालंदा
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: September 1, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।

नालंदा जिले के स्पोर्ट्स क्लब राजगीर में आयोजित हीरो एशिया कप के अवसर पर विधि व्यवस्था सुरक्षा व्यवस्था एवं भीड़ तंत्र नियंत्रण पर हेतु जिला प्रशासन द्वारा दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियो की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित की गई है। बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना के तत्वाधान में राजकीय खेल अकादमी- सह- खेल परिसर ,राजगीर में हीरो एशिया कप 2025 का आयोजन दिनांक 29 अगस्त से 7 सितम्बर 2025 तक निर्धारित है , इस प्रतियोगिता में कुल 8 देशों यथा भारत, चीन, जापान , चीन ताइपे, मलेशिया, दक्षिण कोरिया, कज़ाख़िस्तान एवं बांग्लादेश के खिलाड़ियों का बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। इस हॉकी प्रतियोगिता को देखने के लिए भारी तादाद में दर्शक दीर्घा में महिला/ पुरुष /बच्चें हिस्सा ले रहे हैं।मैच के दौरान कड़ी धूप, गर्मी एवं बरसात से छोटे बच्चों की सुरक्षा अति आवश्यक है। इसी के मद्देनजर आम दर्शकों से जिला प्रशासन ने अपील किया है कि मैच के दौरान 3 वर्ष से कम उम्र के बच्चे को अपने साथ न लाएं साथ ही तीन वर्ष से अधिक उम्र वाले बच्चों के लिए प्रवेश हेतु टीकट आवश्यक है।हीरो एशिया कप के अवसर पर मैच के दौरान राजगीर स्टेडियम में प्रवेश के लिए चार नंबर गेट से खिलाड़ियों का प्रवेश, तीन नंबर गेट से विशिष्ट/ अति विशिष्ट व्यक्तियों का प्रवेश ,दो नंबर गेट से मीडिया एवं आम दर्शक गणों का प्रवेश सहित गेट नंबर 1 के पहले वाहन पार्किंग की समुचित व्यवस्था की गई है।

Breaking News:

Recent News: