कोलकाता : विधानसभा चुनाव में सुर्खियां बटोर चुकीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने फिर से खेल खेलने का नारा दोहराया है। ममता ने कहा कि बंगाल में चुनाव के दौरान यह नारा इतना लोकप्रिय होगा इसका अंदाजा तक नहीं था। आज यह स्लोगन संसद तक में लिया जा रहा है, दूसरे राज्यों में इस नारे की गूंज है। ममता ने दोहराया कि जल्द पूरे देश में यह स्लोगन लोकप्रिय होगा क्योंकि बंगाल में एक खेला हो चुका है अब देश में खेला होगा। ममता सोमवार को नेताजी इंडोर स्टेडियम में खेला होबे दिवस का औपचारिक उद्घाटन करने पहुंचीं थी। इस दौरान ममता मंच पर ही फुटबॉल खेलती नजर आयी।
आईएसएल में खेलेगा ईस्ट बंगाल
ममता ने ईस्ट बंगाल के समर्थकों को आश्वासन दिया है कि वे दुखी और निराश न हो इस बार के आईएसएल में ईस्ट बंगाल खेलेगा। ममता ने कहा कि जितनी मुझे जानकारी है आने वाले समय में यह साकारात्मक पहल होने वाली है क्योंकि मैंने इस मामले पिछले बार भी हस्तक्षेप किया था। इस बार भी मेरी कोशिश जारी है, चिंता की बात नहीं है समस्या जल्द मिट जाएगी।
पूरे देश में लोकप्रिय होगा खेला होबे
ममता ने कहा कि राजस्थान, उत्तर प्रदेश हर जगह यह स्लोगन सुना जा रहा है। कुछ खेला हो गया और होना बाकी है। ममता ने आह्वान किया कि पूरे देश में इस स्लोगन को फैलाना है। यहां राज्य में तो इसे खेल दिवस के रूप में बड़ा आकार दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि बंगाल हमेशा से ही देश को रास्ता दिखाता आया है। आगे भी पूरे देश को बंगाल ही रास्ता दिखाएगा।
1 लाख फुटबॉल देंगी ममता
ममता ने कहा कि 16 अगस्त को जो क्लब फुटबॉल खेलेगा उन्हें 10 फुटबॉल के साथ 10 हजार रुपये का आर्थिक अनुदान दिया जाएगा। इसके लिए सरकार ने करीब 1 लाख फुटबॉल तैयार किया है। कार्यक्रम में ममता ने फुटबॉल जर्सी का उद्घाटन किया जो आईएफए द्वारा तैयार किया गया है।