Search News

46 में स्थापना दिवस के अवसर पर बीकेटी में आयोजित हुआ सक्रिय सदस्यों का सम्मेलन।

बीकेटी,लखनऊ
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kanwhiz Times
  • Updated: April 9, 2025

कैनविज टाइम्स,डिजिटल डेस्क। भारतीय जनता पार्टी के 46 में स्थापना दिवस के अवसर पर मंगलवार को विधानसभा बक्शी का तालाब में सक्रिय सदस्यों का सम्मेलन आयोजित हुआ,सम्मेलन का शुभारंभ एवं अध्यक्षता जिला अध्यक्ष विजय मौर्य के द्वारा की गई सक्रिय सदस्यों का सम्मेलन में तीन चरणों में तीन अलग-अलग वक्ताओं ने अपने-अपने विषय पर उपस्थित सक्रिय सदस्यों को संबोधित किया,प्रथम सत्र पूर्व राज्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार वीरेंद्र तिवारी ने अपने विषय भारतीय राजनीति में भारतीय जनता पार्टी द्वारा लाया गया परिवर्तन विषय पर बोलते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक राष्ट्रवादी राजनीतिक दल है जो भारत को एक सुदृढ़ समृद्ध एवं शक्तिशाली राष्ट्र के रूप में विश्व पटल पर स्थापित करने के लिए कृत संकल्पित है l

दूसरे सत्र मैं  क्षेत्रीय उपाध्यक्ष जितेंद्र सिंह के द्वारा द्वारा भाजपा का चुनावी एवं संगठन विस्तार विषय पर बोलते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लिए हर चुनाव एक युद्ध की तरह है,भारतीय लोकतंत्र की भीड़ में बहुत सारे दल विचरण कर रहे हैं,लेकिन भाजपा अकेली राष्ट्रीय पार्टी है जिसे विचारधारा और पॉलिटिक्स के आधार पर अलग से पहचाना जाता है।वही तृतीय सत्र को विधायक योगेश शुक्ला  द्वारा संबोधित किया गया उन्होंने अपने विषय प्रधानमंत्री मोदी के साथ 11 वर्षों में विकसित भारत की यात्रा केंद्र एवं प्रदेश सरकार की उपलब्धियां पर बोलते हुए कहा कि जितना विकास 65 सालों में नहीं हुआ,उससे ज्यादा विकास भाजपा सरकार के द्वारा किया गया।पहले से ज्यादा अब महिलाओं का सम्मान एवं स्वाभिमान बढ़ा है।इस अवसर पर अरविंद  यादव जिला अभियान संयोजक,के.के.अवस्थी विधानसभा अभियान संयोजक,विवेक सिंह विधानसभा संयोजक बीकेटी,संदीप यादव मण्डल अध्यक्ष बीकेटी,अक्षय मौर्य मण्डल अध्यक्ष चिनहट,कुलदीप सिंह मण्डल अध्यक्ष कुम्हरांव,राजेंद्र लोधी मण्डल इटौंजा,रवि तिवारी जिला उपाध्यक्ष,मनोज प्रजापति जिला उपाध्यक्ष,किसान मोर्चा क्षेत्रीय अध्यक्ष अरुण सिंह गप्पू,संजय सिंह पूर्व प्रत्याशी बीकेटी,संजेश सिंह एवं भारी संख्या में सक्रिय सदस्य एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
 

Breaking News:

Recent News: