Search News

अवध गर्ल्स डिग्री कॉलेज में कारगिल विजय दिवस पर रंगारंग पोस्टर प्रदर्शनी के माध्यम से वीर शहीदों को श्रद्धांजलि

अवध गर्ल्स डिग्री कॉलेज
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Dhirendra Mishra
  • Updated: July 25, 2025

लखनऊ, कैनविज टाइम्स संवाददाता। अवध गर्ल्स डिग्री कॉलेज में कारगिल विजय दिवस की पूर्व संध्या पर वीर शहीदों की शौर्यगाथा को नमन करते हुए एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एनसीसी कैडेट्स ने रंगीन पोस्टर्स के माध्यम से कारगिल युद्ध में भारतीय वीरों के अद्भुत साहस, बलिदान और राष्ट्रभक्ति को सजीव रूप में प्रस्तुत किया। यह कार्यक्रम लेफ्टिनेंट डॉ. सरिता सिंह के मार्गदर्शन तथा कॉलेज की प्राचार्या डॉ. बीना राय के नेतृत्व में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में निर्णायक मंडल के रूप में प्रो. उपमा चतुर्वेदी, डॉ. मानसी शुक्ला एवं डॉ. दिव्या कपूर उपस्थित रहीं, जिन्होंने छात्राओं की रचनात्मक प्रस्तुतियों का मूल्यांकन करते हुए विजेताओं की घोषणा की। वहीं पोस्टर प्रतियोगिता में कैडेट दीक्षा सिंह ने प्रथम स्थान, वैसे निशिता साहनी ने द्वितीय स्थान तथा कैडेट मंच गौतम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

Breaking News:

Recent News: