कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने टूर्नामेंट की शानदार शुरुआत की है। मंगलवार को खेले गए पहले मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को डकवर्थ-लुईस-स्टर्न (DLS) पद्धति के तहत 59 रनों से मात दी।भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए दमदार प्रदर्शन किया और निर्धारित ओवरों में प्रतिस्पर्धी स्कोर खड़ा किया। बारिश से प्रभावित मैच का नतीजा DLS पद्धति से निकाला गया, जिसमें भारत ने बड़ी बढ़त बनाई।भारतीय शीर्ष क्रम की बल्लेबाज़ों ने संयम और आक्रामकता का बेहतरीन मेल दिखाया। ओपनर बल्लेबाज़ों ने मजबूत शुरुआत दिलाई। मिडिल ऑर्डर ने रनगति को बनाए रखा और स्कोरबोर्ड पर दबाव बनाए रखा।भारत की गेंदबाज़ी भी कमाल की रही। तेज़ गेंदबाज़ों ने शुरुआती झटके दिए। स्पिनर ने बीच के ओवरों में विकेट निकालकर श्रीलंका की बल्लेबाज़ी की कमर तोड़ दी।मैच के दौरान बारिश ने बाधा डाली। इसके बाद DLS नियम लागू किया गया और लक्ष्य का पुनर्निर्धारण किया गया। श्रीलंका संशोधित लक्ष्य तक पहुँचने में नाकाम रहा और भारत ने मुकाबला 59 रनों से जीत लिया।यह जीत भारतीय महिला टीम के आत्मविश्वास को बढ़ाने वाली साबित हुई है। टूर्नामेंट की शुरुआत में ही मजबूत जीत से टीम के मनोबल को बल मिला है और अब सबकी नज़रें आगामी मैचों पर टिकी हैं।
