कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।
नई दिल्ली में आयोजित इंटरनेशनल पुलिस एक्सपो-2025 में स्वदेशी तकनीक की अद्भुत झलक देखने को मिली। दो दिवसीय इस एक्सपो में मेड इन इंडिया साइबर सुरक्षा उपकरण, ड्रोन, थ्रीडी फोरेंसिक मॉडल, आधुनिक हथियार, बख्तरबंद वाहन और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आधारित तकनीक ने सबका ध्यान आकर्षित किया। इलेक्ट्रॉनिक कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (ECIL) ने ड्रोन-रोधी प्रणाली, वाहन-माउंटेड जैमर, एन्क्रिप्शन डिवाइस, CCTV, एक्स-रे मशीन और RFID सिस्टम का प्रदर्शन किया। इन प्रणालियों का उद्देश्य महत्वपूर्ण स्थानों की सुरक्षा को और सशक्त बनाना है। पलाडिन एआई ने AI आधारित बिग डेटा एनालिटिक्स प्लेटफॉर्म प्रदर्शित किया जो भारतीय डेटा पर आधारित है और जांच प्रक्रिया को तेज करता है। वहीं AVRdeus और Triple S Defence ने भी पूरी तरह स्वदेशी हथियारों जैसे पिस्तौल, स्नाइपर राइफल और एंटी-ड्रोन सिस्टम का प्रदर्शन किया। एक्सपो में तीन सौ से अधिक कंपनियों और पाँच हजार से अधिक पुलिस व रक्षा कर्मियों ने भाग लिया। थ्रीडी फोरेंसिक मॉडल, पानी के नीचे 300 मीटर तक काम करने वाले ड्रोन, AI आधारित निगरानी प्रणाली और सुरक्षा में बदलाव लाने वाली स्वायत्त तकनीकें खास आकर्षण रहीं।


