Search News

उत्तरकाशी में बादल फटने से मचा हड़कंप, संयुक्त राहत दल कर रहे राहत अभियान

उत्तरकाशी
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: August 6, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क । 

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में बादल फटने की गंभीर घटना के बाद राहत और बचाव कार्य तेजी से जारी है। सेना, इंडो-तिब्बतन बॉर्डर पुलिस (ITBP), राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) की संयुक्त टीमों ने अब तक 130 से अधिक लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है।उत्तराखंड सरकार का स्टेट इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर जिला प्रशासन और एसएसपी के संपर्क में लगातार बना हुआ है ताकि राहत सामग्री, उपकरण और अन्य आवश्यक संसाधनों की आपूर्ति में कोई देरी न हो। वहीं, भारतीय वायुसेना ने राहत प्रयासों में तेजी लाने के लिए चिनूक, Mi-17 V5, ALH और चीता हेलिकॉप्टरों को चंडीगढ़ एयर बेस पर स्टैंडबाय पर रखा है। मौसम अनुकूल होते ही ये हेलिकॉप्टर राहत सामग्री और बचाव दल के साथ उड़ान भरेंगे। प्रशासन का कहना है कि प्रभावित क्षेत्रों में हालात पर लगातार नजर रखी जा रही है और हरसंभव प्रयास किया जा रहा है कि किसी भी व्यक्ति को नुकसान न पहुंचे।

Breaking News:

Recent News: