Search News

ऑस्ट्रेलियाई लीजेंड जे स्टेसी बने वेदांता कलिंगा लांसर्स के मुख्य कोच

ऑस्ट्रेलियाई
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Admin
  • Updated: September 16, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।

वेदांता कलिंगा लांसर्स ने आगामी हीरो हॉकी इंडिया लीग सत्र से पहले ऑस्ट्रेलिया के महान हॉकी खिलाड़ी जे स्टेसी को टीम का नया मुख्य कोच नियुक्त किया है। वह जर्मन कोच वैलेंटिन अल्टनबर्ग की जगह लेंगे, जिन्होंने पिछले सीजन में टीम का नेतृत्व किया था। चार ओलंपिक खेलों में हिस्सा ले चुके और ऑस्ट्रेलिया के लिए रिकॉर्ड 321 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले स्टेसी खिलाड़ी और कोच, दोनों ही भूमिकाओं में व्यापक अनुभव लेकर आए हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की ओर से तीन ओलंपिक पदक (1992 बार्सिलोना में रजत, 1996 अटलांटा और 2000 सिडनी में कांस्य) जीते। इसके अलावा उन्होंने 1998 कॉमनवेल्थ गेम्स (कुआलालंपुर) और 1999 चैंपियंस ट्रॉफी में स्वर्ण पदक भी जीता। साल 1999 में उन्हें एफआईएच प्लेयर ऑफ द ईयर भी चुना गया था। स्टेसी ने 2000 में ऑस्ट्रेलिया के सबसे अधिक मैच खेलने वाले खिलाड़ी के रूप में संन्यास लिया। कोचिंग करियर में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया, नीदरलैंड और बेल्जियम के क्लब व घरेलू स्तर पर कार्य किया है। इसके अलावा वे 2016 और 2017 में हॉकी इंडिया लीग की मुंबई फ्रेंचाइज़ी के मुख्य कोच भी रहे। साल 2022 से वह ऑस्ट्रेलियाई जूनियर टीम के मुख्य कोच की भूमिका निभा रहे थे। वेदांता एल्यूमीनियम के सीईओ राजीव कुमार ने कहा कि जे स्टेसी ने अपने करियर में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की हैं और अंतरराष्ट्रीय हॉकी के सबसे सम्मानित नामों में से एक हैं। उनके नेतृत्व में हमारी टीम निश्चित रूप से नई ऊंचाइयों तक पहुंचेगी और हमारे लक्ष्य खिताब जीतने के साथ-साथ खिलाड़ियों को उत्कृष्ट करियर बनाने के लिए प्रोत्साहित करने को साकार करेगी। अपनी नियुक्ति पर खुशी व्यक्त करते हुए जे स्टेसी ने कहा कि मैं वेदांता कलिंगा लांसर्स के साथ नया अध्याय शुरू करने को लेकर उत्साहित हूं और हॉकी इंडिया लीग में वापसी को लेकर रोमांचित हूं। पिछली बार इस लीग ने मुझे एक कोच के रूप में बहुत कुछ सिखाया और मुझे यकीन है कि यह अनुभव भी उतना ही खास होगा। भारत लौटना और इतनी शानदार फ्रेंचाइज़ी के साथ काम करना मेरे लिए गर्व की बात है। इस अवसर के लिए मैं वेदांता कलिंगा का आभारी हूं और एक रोमांचक सफर की प्रतीक्षा कर रहा हूं। वेदांता कलिंगा लांसर्स ने पूर्व कोच वैलेंटिन अल्टनबर्ग को टीम को मजबूत बनाने और शानदार नेतृत्व के लिए धन्यवाद दिया।

Breaking News:

Recent News: