सीतापुर, कैनविज टाइम्स संवाददाता। जिले के ग्राम रूढ़ा स्थित ओंकारेश्वर महादेव धाम में तृतीय प्राण प्रतिष्ठा दिवस एवं बसंत पंचमी के अवसर पर भव्य भंडारे और आकर्षक झांकियों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय निवासी डॉ. राकेश मिश्रा द्वारा किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। स्थानीय लोगों ने ओंकारेश्वर महादेव धाम के बारे में बताया कि गांव निवासी स्व. हरिश्चंद्र मिश्रा ने अपने घर के बाहर भगवान शिव का एक छोटा मंदिर बनवाकर शिवलिंग की स्थापना की थी और वह नियमित रूप से पूजा-पाठ करते थे। कुछ वर्ष पूर्व स्व. हरिश्चंद्र मिश्रा और उनकी पत्नी के निधन के बाद उनके पुत्र-पुत्री परिवार सहित लखनऊ में रहने लगे, जिससे मंदिर की नियमित देखरेख संभव नहीं हो पा रही थी। इसके बाद स्व. हरिश्चंद्र मिश्रा के पुत्रों ने अपनी पैतृक भूमि पर स्थित मंदिर के भव्य निर्माण और धार्मिक आयोजनों के संचालन के लिए मंदिर एवं उससे जुड़ी भूमि का कुछ हिस्सा दान स्वरूप देकर पुनर्निर्माण की जिम्मेदारी पारिवारिक डॉ. राकेश मिश्रा(संचालक, उर्मिला हॉस्पिटल) को सौंपी। डॉ. राकेश मिश्रा ने मंदिर का पुनर्निर्माण कराते हुए तीन वर्ष पूर्व बसंत पंचमी के दिन ओंकारेश्वर महादेव धाम की विधिवत स्थापना कराई। तब से प्रतिवर्ष प्राण प्रतिष्ठा दिवस एवं बसंत पंचमी के अवसर पर भव्य धार्मिक आयोजन किया जाता है। इसी क्रम में भव्य भंडारे का आयोजन किया गया, जो दोपहर एक बजे से देर शाम तक चला। साथ ही सुंदर झांकियों के माध्यम से श्रद्धालुओं को धार्मिक संदेश दिया गया। इस मौके पर डॉ. राकेश मिश्रा, सुमेर चंद्र मिश्रा, गीता मिश्रा, जितेंद्र मिश्रा, अभिनव शुक्ला, अभिषेक शुक्ला, पिंटू मिश्रा, अनिल शुक्ला समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।





