Search News

कटिहार : विधानसभावार रुझान में एनडीए सात में छह सीट पर आगे

कटिहार
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: November 14, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।

कटिहार जिले तिनगाछिया बाजार समिति में बिहार में विधानसभा चुनाव की मतगणना कड़ी सुरक्षा व्‍यवस्‍था के बीच चल रही है। मतगणना सुबह आठ बजे शुरू हुई। जिले के सातों विधानसभा क्षेत्र के लिए सात मतदान केंद्र बनाए गए हैं। मध्यान 12 बजे तक सभी सातों विधानसभा सीटों के रूझान मिल रहे हैं। एनडीए छह और महागठबंधन एक सीट पर आगे चल रही है विधानसभावार कटिहार सदर से भाजपा के तारकिशोर प्रसाद वीआईपी के सौरभ अग्रवाल से 9वें राउंड में 1482 मत से आगे चल रहे हैं। बरारी से जदयू के बिजय सिंह 7वें राउंड में कांग्रेस के तौकीर आलम से 28688 मत आगे, कदवा से जदयू के दुलाल चंद गोस्वामी 9वें राउंड में कांग्रेस के शकील अहमद से 19412 मत से आगे, कोढ़ा से भाजपा के कविता पासवान 6ठे राउंड में कांग्रेस के पूनम पासवान से 11238 मत से आगे, प्राणपुर से भाजपा के निशा सिंह 7वें राउंड में राजद के इशरत प्रवीण से 23010 मत से आगे, बलरामपुर में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) संगीता देवी 12वें राउंड में, एआई एमआईएम के आदिल हुसैन से 18986 मत से आगे तथा मनिहारी विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस के मनोहर सिंह छठे राउंड में जदयू के शम्भू सुमन से 3113 मत से आगे चल रहे हैं।

Breaking News:

Recent News: