कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क। मेछुआ बाजार स्थित बहुमंजिला होटल ऋतुराज में मंगलवार रात एक भीषण आग लगने से कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई, जबकि सात लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया। हादसा रात करीब साढ़े आठ बजे हुआ, जब होटल की ऊपरी मंजिलों से आग की लपटें उठती देखी गईं।
घटना की जानकारी मिलते ही दमकल विभाग की 10 गाड़ियाँ मौके पर पहुँचीं और करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद रात 11:30 बजे आग पर काबू पाया जा सका। होटल में ठहरे कई लोग खुद को छत पर ले जाकर बचाने में सफल रहे, लेकिन कई अन्य आग और धुएं की वजह से फंसे रह गए।
होटल ऋतुराज एक पुरानी बहुमंजिला इमारत है, जिसकी पहली मंजिल पर गोदाम, दूसरी पर रेस्तरां और तीसरी से छठी मंजिल तक आवासीय कमरे व कर्मचारी क्वार्टर हैं। आग बुझने के बाद राहत एवं बचाव दल ने तीसरी से छठी मंजिल तक जाकर तलाशी अभियान चलाया, जिसमें 13 शव बरामद हुए।
तेज बारिश ने राहत कार्यों को किया प्रभावित
हादसे के समय कोलकाता में तेज बारिश हो रही थी, जिससे दमकल कर्मियों को अतिरिक्त चुनौतियों का सामना करना पड़ा। छत पर फंसे सात लोगों को हाइड्रोलिक सीढ़ी की मदद से सुरक्षित निकाला गया।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दिए तत्काल सहायता के निर्देश
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने फोन पर पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली और कोलकाता पुलिस कमिश्नर मनोज वर्मा व मेयर फिरहाद हकीम को पीड़ितों की हरसंभव मदद का निर्देश दिया। उन्होंने झुलसे हुए लोगों को कोलकाता मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराने की सलाह दी।
नेताओं ने किया घटनास्थल का दौरा
घटना की गंभीरता को देखते हुए नगर निगम मंत्री व मेयर फिरहाद हकीम, मंत्री शशि पांजा और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष शुभंकर सरकार मौके पर पहुँचे और राहत कार्यों की समीक्षा की।
होटल में आग लगने के कारणों की जांच जारी है। प्रारंभिक तौर पर शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है, लेकिन अधिकारियों ने इसकी पुष्टि नहीं की है।